महराजगंज का युवक को मिली बिहार में अध्यापक की नौकरी, कोचिंग सेण्टर ने सम्मानित किया
सिसवा बाजार, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) महराजगंज जिले के सिसवा नगर पालिका में एक्सीलेंस लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर से तैयारी कर रहे छात्र रतन पाठक की हाल ही में बिहार में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हुई है, जो संस्था एवं समस्त विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है। छात्र का प्रथम आगमन सिसवा में हुआ तो उसके सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
यह समारोह गोकुल रेस्टोरेंट में एक्सीलेंस लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर की टीम द्वारा आयोजित किया गया था। रतन पाठक मूल रूप से वार्ड 22 नेहरू नगर सिसवा के है। उनके पिता व भाई किसान है, अपनी शिक्षा दीक्षा की शुरुवात चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज से करते हुए, गोरखपुर विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय से पीएचडी शोध कार्य कर रहे है। उसके बाद सिसवा के एक्सीलेंस लाइब्रेरी से तैयारी किये जिनके परिणाम स्वरूप उनको बिहार राज्य के कटिहार जिले सहायक अध्यापक हुए है।
इस अवसर पर लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राएं, उपस्थित रहे। चयनित छात्र का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों ने इस सफलता को प्रेरणा के रूप में लिया और उनके अनुभवों से सीखने की बात कही। संस्था के निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे संस्थान की है।
उन्होंने बताया कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे निरंतर प्रयास करते रहें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने चयनित छात्र की मेहनत, अनुशासन और नियमित अभ्यास को इस सफलता का मूल मंत्र बताया। संचालक चेतन शर्मा ने बताया कि समारोह का उद्देश्य न केवल सम्मान करना था, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करना था ताकि वे भी इसी तरह भविष्य में संस्था एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम का समापन उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।
Post a Comment
0 Comments