Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया थाना क्षेत्र में नदी में मिली युवक की लाश, दो दिन से था लापता



दुबौलिया थाना क्षेत्र में नदी में मिली युवक की लाश, दो दिन से था लापता
बस्ती, 08 जून।
जिले में आये दिन लाशें मिल रही हैं। मामले या तो हत्या से जुड़े होते हैं या आत्महत्या से। ताजा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र का है। यहां दो दिन पहले फल लेने के लिए निकले दलपतपुर गांव के 35 वर्षीय लाल साहब दुबे का गौरा-सैफाबाद तटबंध के निकट शनिवार को सरयू नदी में शव मिला है। इस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।


बात पुलिस तक पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। तलाशी में मृतक के जेब से मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड व पैर में चप्पलें मिलीं। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। लालसाहब दुबे पंजाब में किसी दुकान पर रहकर जीवकोपार्जन करते थे। डेढ़ महीने पहले वह अपने गांव आए थे। पत्नी कृष्णा दूबे अपने दो बच्चों सर्वेश व सृष्टि के साथ अपने मायके ईसापुर जनपद आंबेडकरनगर गई थी। एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad