Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बदायूं के वीआईपी इलाके में में युवक की गोली मारकर हत्या



बदायूं के वीआईपी इलाके में में युवक की गोली मारकर हत्या
यूपी डेस्कः
यूपी अपराधों का बढ़ बन गया है। बदायूं में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग नें उसके दोस्तों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म को भेज दिया। पुलिस नें हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है औऱ आरोपियों की तलाश कर रही है।


घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और जज रहते हैं। यह बदायूं शहर का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका है, जहां दिन दहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पवन वेंकट हाल के पास आज सुबह करीब 5 बजे बदरपुर गांव के रहने वाला कर्तव्य पटेल (23) अपनें साथियों के साथ टहलने निकला था, उसी समय पवन वेंकट हाल के पास रहने वाले शौर्य ठाकुर औऱ कर्तव्य पटेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच शौर्य ठाकुर नें नाजायज असलहे से तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली कर्तव्य को लग गई तथा उसके अन्य दो साथी बाल बाल बच गए। कर्तव्य को जब उसके दोस्त जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad