Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पदम् श्री बाबा योगेंद्र जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Top Post Ad




पदम् श्री बाबा योगेंद्र जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बस्ती, 10 जून।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के द्वारा पदम् श्री बाबा योगेंद्र जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं शांति हवन का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ बस्ती में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाबा योगेन्द्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा कला के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को लोगो ने स्मरण किया।


कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बाबा जी के भतीजे डॉक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव एवं उनकी पुत्र वधू मृदुला श्रीवास्तव जी रहीं। इस अवसर पर अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि पदम् श्री कला ऋषि बाबा योगेन्द्र जी का जन्म 7 जनवरी, 1924 को बस्ती जिले के गांधीनगर में हुआ था। उनके पिता विजय बहादुर श्रीवास्तव प्रतिष्ठित वकील थे बचपन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने लगे। इसके बाद गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख से हुआ। संघ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह प्रचारक के रूप में अपनी जीवन यात्रा पर निकले।


बाबा योगेंद्र गोरखपुर, प्रयाग, बरेली, बदायूं और सीतापुर में प्रचारक रहे। वर्ष 1981 में जब संस्कार भारती संगठन बना, तो बाबा योगेंद्र को उसके अखिल भारतीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। विश्व को भीमबेटका तथा सरस्वती नदी के मार्ग की जानकारी देने वाले पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वकणकर जी के साथ मिलकर उन्होंने कला साधकों के मन में राष्ट्रीय भावना के जागरण का कार्य लम्बे समय तक किया। उनके मार्गदर्शन में कला साधकों का संस्कार भारती मंच मिला। कला के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए उन्हें वर्ष 2018 में भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से अलंकृत किया था। 


इसके अतिरिक्त भाऊराव देवरस सेवा सम्मान तथा अहिल्या बाई होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा अनेक पुरस्कारों से भी सम्मानित हुए थे। अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद में जन्म लेने वाले महान लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से वर्तमान पीढी को परिचित कराया जाय। संगठन की महिला अध्यक्ष अपराजिता सिन्हा ने बताया कि हम संगठन में जन सामान्य को जोड़ते हुए लोगों को अपने समृद्ध अतीत से भी परिचित करा रहे हैं जिससे लोग अनभिज्ञ हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजी. राजेश श्रीवा, सौरभ सिन्हा, अनुपमा श्रीवा, डॉक्टर सौरभ सिन्हा विनय प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव नम्रता श्रीवास्तव ललिता श्रीवास्तव डॉक्टरर मा शर्मा सरिता शुक्ला प्रीति श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad