बस्ती में 24 जून से लापता है नाबालिग, गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
बस्ती, 21 जुलाई। दुबौलिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की 24 जून से लापता है। काफी लताश के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि पायकपुर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय सुनीता पुत्री नंदलाल 24 जून को सुबह 11 बजे चिलमा बाजार जाने के लिये घर से निकली थी। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है।
सुनीता वह सांवले रंग की है और उसकी लंबाई लगभग 4.8 फीट है। उसका चेहरा गोल है और बदन हल्का मोटा है। उसके बाल काले और लंबे हैं। गायब होने के समय वह पीले रंग का सूट-सलवार पहने थी। उसके गले में काला धागा था और पैरों में काली स्लीपर थी। साथ में गुलाबी रंग का बैग था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
Post a Comment
0 Comments