बस्ती में कांवड़ियों की तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ी, दो की मौत
बस्ती, 21 जुलाई। जिले में नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार में रविवार की रात अयांध्या के सरूय नदी से जल लेकर आ रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनकी पहचान राजकुमार और आकाश निवासी बेलहर कलां, संतकबीर नगर के रूप में हुई। जानकारी मिली है कि रात के समय तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Post a Comment
0 Comments