Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमरोहा में सड़क हादसों में 3 कांवड़ियों की मौत



अमरोहा में सड़क हादसों में 3 कांवड़ियों की मौत
यूपी डेस्कः अमरोहा में कावड़ यात्रा के दौरान रविवार रात को हुए सड़क हादसों में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर कावड़िए घायल भी हुए हैं। ये दुर्घटनाएं कावड़ियों के ही वाहनों की आपसी टक्कर से हुईं। पहला हादसा डिडौली गांव के हाईवे पर हुआ। मुरादाबाद के मुंडा पांडे के 17 वर्षीय हिमांशु, रामपुर के पटवाई के आकाश और संभल के असमोली के विपिन बृजघाट से जल लेने जा रहे थे। डिडौली गांव में उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं। हिमांशु की उपचार के दौरान मौत हो गई।


दूसरा हादसा गजरौला में यक बगड़ी गांव के पास हुआ। संभल जिले के फतेहुल्लाहगंज के तीन कांवड़िए अनिकेत, नितिन और अनुज की बाइक दूसरे कांवडिय़ों के ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में नितिन और अनुज की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। घायल कावड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad