कलवारी में एक ही रात में तीन घरों में चोरी, लाखों के जेवर, नगदी, कपड़ों पर हाथ साफ
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के धरमूपुर गांव में रविवार की रात में जगराम मौर्य, तमेर्श मौर्य व ब्रह्मादीन के घरों को चोरों ने खंगाल दिया। पता चला है लोग खाना खा सो रहे थे, घटना की किसी को भनक तक नही लगी। सुबह जागने पर जानकारी हुई, चोर लाखों के जेवर नगदी व कपड़े उठा ले गये। पीड़ित परिवारों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। डायल 112 की सूचना पर सी ओ कलवारी, थानाध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल किया।
पीड़ितों ने थाने पर लिखित प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक जगराम के घर से 2 चैन, 1 कर्णफूल, झुमकी 1, 5 अंगूठी, सोने का लाकेट 1, करधन, कड़ा चांदी का, 8 कीमती साडी, 25000 रुपये नगदी, तमेसर के घर से पायजेब, पायल कर्धन, झुमकी चैन, माला 1 व बीस हजार रुपये नगद, ब्रह्मादीन के घर से झुमकी दो जोड़ी, पायल, मंगल सूत्र, नत्था, पाजेब एक एक व, 15000 हजार नकद चोरी गया है। एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने से इलाके में दहशत कायम है।
Post a Comment
0 Comments