मुरादाबाद में 5 हजार रू. रिश्वत लेते हुये लेखपाल गिरफ्तार
यूपी डेस्कः मुरादाबाद में एसीबी की टीम ने लेखपाल दिनेश चौधरी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने ये रकम एक छात्रा के ईडब्लूएस सर्टिफिकेट पर अपनी रिपोर्ट लगवाने की बदले में मांगी थी। छात्रा के पिता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की थी। मामला बिलारी तहसील का है।
मुरादाबाद में गोविंद नगर निवासी लेखपाल दिनेश चौधरी मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में तैनात हैं। मुरादाबाद के ही कुंदरकी थाना क्षेत्र में मोहल्ला सादात निवासी मेहरबान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी बेटी का ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील में आवेदन किया था। इस प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार गरीब सवर्णों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण देती है।
आरोप है कि इस प्रमाण पत्र के लिए किए गए आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए हलका लेखपाल दिनेश चौधरी ने 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने जाल बिछाया और लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई तहसील के बाहर मुरादाबाद-आगरा हाईवे के किनारे की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ कुंदरकी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments