बस्ती में संविलियन विद्यालय के छात्र की संदिग्ध मौत
बस्ती, 14 जुलाई। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र स्थित संविलियन विद्यालय बोदवल में अध्ययनरत 8वीं कक्षा के छात्र अमित कुमार गौड़ (14) पुत्र राकेश गौड़ की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी मिली है कि विद्यालय में सोमवार को मिड डे मील के तहत केला बांटा गया था। 8वीं कक्षा के दो बच्चे अमित और बिपिन केले का छिलका फेंकने गये थे।
वहां क्या परिस्थितियां बनीं कोई मुहं खोलने को तैयार नही है। लेकिन जानकारी मिली है कि अचानक अमित की तबियत खराब हुई। उसे आनन फानन में मुण्डेरवां लाया गया, डाक्टर ने बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन बस्ती लेकर जा रहे थे। रास्ते में अमित की मौत हो गई। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हैं। किसी का कहना है कि अमित को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, कुछ लोगों ने अमित और बिपिन के बीच मारपीट की जानकारी दी है। फिलहाल सच सामने आना चाहिये। घटना के बाद स्थानीय पुलिस विधिक कार्यवाही मे जुटी है।
Post a Comment
0 Comments