लखनऊ में DRM आफिस की महिला बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
लखनऊ, उ.प्र.। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग अनुभाग में तैनात महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। सीबीआई ने सोमवार शाम डीआरएम आफिस में छापा मारा। डीआरएम ऑफिस में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इंजीनियरिंग अनुभाग में अंजुम निशा बाबू है। आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने सोमवार शाम डीआरएम आफिस में छापा मारा। शाम करीब चार बजे लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया। महिला ने जैसे ही लिफाफा पकड़ा, सीबीआई ने उसको रंगेहाथ पकड़ लिया। सीबीआई देर शाम तक ऑफिस में पूछताछ किया।
लखनऊ में DRM आफिस की महिला बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
July 14, 2025
0
Post a Comment
0 Comments