Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात एक ट्रेनी सिपाही भूपेन्द्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया



बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात एक ट्रेनी सिपाही भूपेन्द्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया
यूपी डेस्कः बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात एक ट्रेनी सिपाही भूपेन्द्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। भूपेंद्र मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है। वह आज ही छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटा था। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। 




प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव का मामला सामने आया है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि ट्रेनी सिपाही की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारी इस घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad