Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन नशेड़ी दोस्तों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दो की मौत



तीन नशेड़ी दोस्तों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दो की मौत
यूपी डेस्कः मुरादाबाद शहर के कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शराब पीने बैठे तीन दोस्तों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। नशे की हालत में एक युवक ने चाकू से हमला कर अपने ही दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस डबल मर्डर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह वारदात गुलाबबाड़ी कॉलोनी में हुई, जहां तीन दोस्त शाकिर, जुनैद और बबलू एकसाथ बैठकर शराब पी रहे थे। 


रात करीब एक बजे किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि शाकिर ने अचानक चाकू निकाल लिया और जुनैद और बबलू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल जुनैद और बबलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। आरोपी शाकिर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ का कहना था कि पुलिस को कई बार इस बारे में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad