कंगना रनौत के बयान पर भड़का कुर्मी महासभा, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बस्ती, 26 जुलाई। भारतीय कुर्मी महासभा ने जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व मेंं 4 अलग-अलग मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। भेजे ज्ञापन में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की बौद्धिक क्षमता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की निन्दा करने के साथ ही परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के फैसले को वापस लेने, बरेली जनपद के शिक्षक डा. रजनीश गंगवार पर दर्ज मनगढन्त मुकदामा वापस लेने, बांदा के जिला पंचायत अध्यक्ष को षड़यंत्र के तहत खनिज परिवहन शुल्क में फंसाये जाने के मामलों की जांच, प्रभावी कार्यवाही की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के मण्डलीय उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल, जिला महासचिव ई. के.सी. चौधरी, अशोक वर्मा, घनश्याम वर्मा, विद्या सागर चौधरी, मायाराम चौधरी, डा. श्याम नरायन चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, अशोक चौधरी, अजय चौधरी आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments