रिश्वत मांगने का आडियो वीडियो वायरल, दरोगा गिरफ्तार
यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाने में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को रिश्वत मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता रिंकू पुष्पाकर के खिलाफ थाना महेशगंज में एक मामला दर्ज है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक ने मुक़दमे से नाम हटाने के लिए कथित तौर पर 20 हजार घूस की मांग की, जिसका आडियो, वीडियो संज्ञान में आया था और जांच के बाद सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की गई है। थाना महेशगंज पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जितेंद्र सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment
0 Comments