रेडक्रास सोसायटी के मेडिकल कैंप में हजारों कांवरियों का हुआ इलाज
बस्ती, 23 जुलाई। जिलाधिकारी आवास के निकट शिवमन्दिर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर प्रमोद चौधरी, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, एल के पाण्डेय, राजेश कुमार ओझा, इमरान अली, राहुल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
जिला सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी द्वारा लगातार विभिन्न अवसरों पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है। अयोध्या से आने वाले भक्त लंबी दूरी से पैदल चल कर आ रहे है ऐसे में उनको तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा ज्यादा शिवभक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उपसभापति एल के पांडेय ने कहा कि श्रावण मास में कावरिया की यात्रा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। लोग विभिन्न नदियों से जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते है। उनकी सेवा करने का अवसर हमे मिल रहा है। कोषाध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि मेडिकल कैंप में 1 हजार से ज्यादा शिव भक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाया जा चुका है। चेयरमैन डॉ प्रमोद चोधरी ने पूरी रेडक्रॉस बस्ती टीम को धन्यवाद दिया।
Post a Comment
0 Comments