Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं संत प्रेमानंद जी



विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं संत प्रेमानंद जी
नेशनल डेस्कः बदले जमाने में साधू संतों के हैरान करने वाले बयान सामने आ रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य पहले ही कह चुके हैं कि 25 साल तक की होते होते लड़कियां दो चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं। इस बयान को लेकर अनिरूद्धाचार्य जी सोशल मीडिया के निशाने पर रहे। अभी ये आग ठंडी नही हुई कि आग में घी डालने वाला प्रेमानंद जी का बयान आ गया।


हैं। प्रेमानंद महाराज ने एक निजी वार्तालाप में कहा, “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकि सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में पड़ी हुई हैं।“ यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बयान ने संत प्रेमानंद को निशाने पर ला दिया है। जहां एक ओर उनके प्रवचनों को हजारों लोग सुनते हैं, वहीं दूसरी ओर इस टिप्पणी से उनके समर्थकों और आम लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अनिरूद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। अब प्रेमानंद महाराज के बयान को लेकर भी लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें संतों को चाहिये कि वे समाज को जोड़ें और लोगों के भीतर से नफरत निकालकर देशभर में प्यार और इंसानियत का संदेश दें लेकिन इसके उलट संत समाज को बांटने और अभद्र बयानों से आग लगाने में जुटे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad