मैनपुरी में पूजा करने गई युवती को सिरफिरे युवक ने मारी गोली, शादी से इनकार करने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
यूपी डेस्कः मैनपुरी में शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई 21 वर्षीय युवती को एक सिरफिरे युवक ने गोली मार दी। मंदिर में पहले से मौजूद आरोपी युवक ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया और उस पर डंडे से हमला करने के बाद पांच गोलियां मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
जानकारी मिलते ही मैनपुरी के एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल लड़की को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी राहुल दिवाकर पहले भी उसकी बहन को परेशान कर चुका है और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले जब युवती की शादी तय हुई तो उसने राहुल से बातचीत बंद कर दी।
इससे नाराज होकर राहुल ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों ने पहले भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा और एएसपी अरुण कुमार सिंह सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि आरोपी युवती से बातचीत बंद होने पर खफा था और उसी रंजिश में उसने यह हमला किया है। आरोपी को तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments