Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चार दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को दी गई योजनाओं की जानकारी



चार दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को दी गई योजनाओं की जानकारी
बस्ती, 29 जुलाई। बढ़ते कदम योजना का उद्देश्यों दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा सके। यह बातें डा0 नवीन सिंह ने विवेकानन्द लोक विकास संस्थान बस्ती द्वारा विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत पिटाउट में सोमवार को आयोजित एक गोष्ठी में कही। 


श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार के नैशनल ट्रस्ट द्वारा मुख्य रूप से चार दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के हितार्थ कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें मानसिक मंदित, सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म व बहुदिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के हितार्थ कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि बुहस्पति कुमार पाण्डेय ने बढ़ते कदम कार्यक्रम के बारें में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नैशनल ट्रस्ट दिव्यांगजनों और उनके परिवारों की क्षमता विकास बढ़ानें के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है जिससे दिव्यांगजनों का सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ स्वावलम्बी बन सके। 


आयोजक संस्था के सचिव राधेष्याम चौधरी दी नैशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विथिन्न योजनाओं ंदिशा, विकास, दिशा सह विकास योजना, समर्थ, घरौंदा, समर्थ सह घरौंदा योजना, निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दिया। बालकेश चौधरी ने नैशनल ट्रस्ट की चारो दिव्यांगता वाले लोगो के लिएं लीगल गार्जियनशिप योजना की जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान रबिन्द्र कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर नेशनल ट्रस्ट भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित समस्त योजनाओ की एक पुस्तिका का वितरण किया गया। ंकार्यक्रम में भगवान सिंह, डा0 अकबाल अहमद, राजेन्द्र प्रसाद, राम प्रसाद चौधरी, राजितराम, फूलचन्द्र, जोगेन्द्र प्रसाद, हनुमान लाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश, रामधन वर्मा, जीतनरायन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad