Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन माह मे जवाब दे रहा है 15 साल की गारन्टी वाला निर्माण कार्य



तीन माह मे जवाब दे रहा है 15 साल की गारन्टी वाला निर्माण कार्य

बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) स्थानीय क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्माण कराया गया सी.सी. सम्पर्क मार्ग निर्माण के चार माह बाद से ध्वस्त होने लगा है। चार लाख अट्ठारह हजार की लागत से पन्द्रह बर्ष की गारंटी वाला यह सम्पर्क मार्ग जिला प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है। कार्यदाई संस्था ए.पी. एसोसिएट द्वारा राज्य वित्त, पन्द्रहवां वित्त योजना से निर्मित सी.सी. सम्पर्क मार्ग का नाम इटहर भगवानपुर मार्ग से मन्दिर सम्पर्क मार्ग है। मीन माह पूर्व कराया गया मार्ग निर्माण अभी से जगह जगह टूट फूट रहा है। 


देखने से ही लगता है कि सी.सी. मार्ग के निर्माण में मोरंग के स्थान पर बालू के साथ सीमेंट का नाम मात्र प्रयोग कर मार्ग के दोनों तरफ घटिया ईंट का प्रयोग कर मानकों की धज्जियां उड़ाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों के विकास के नाम पर योजनाओं में बेलगाम होकर फर्जीवाड़े किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad