यूपी डेस्कः बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 4 युवकों को रोका, तलाशी ली, तो उनके पास से 35 लाख रुपए की भारतीय करेंसी बरामद हुई। पुलिस को पहले से ही बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान ये 4 युवक बाइक से नेपाल की ओर जाते नजर आए। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 35 लाख रुपए) मिले। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह रकम नेपाल के एक सोने के व्यापारी की है, जिसे वे नेपाल ले जा रहे थे। पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी चारों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह पैसा कहां से आया, किसके लिए था और इसे नेपाल क्यों ले जाया जा रहा था।
Post a Comment
0 Comments