Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आबकारी विभाग ने भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा 198 ली. अवैध शराब



आबकारी विभाग ने भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा 198 ली. अवैध शराब

जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के बहुआर में आबकारी विभाग ने 15 अगस्त को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, बहुआर लाइन टोला में बॉर्डर से लगभग 100 मीटर अंदर एक घर के पास से भारी मात्रा में अवैध नेपाली शराब बरामद की गई। सूत्रों के अनुसार, विभाग को पहले से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से शराब की तस्करी करने वाले हैं। 


इस पर विशेष गश्ती दल तैनात किया गया। तलाशी के दौरान टीम ने 6 बोरियों में रखी 22 पेटियां बरामद कीं। इनमें कुल 660 शीशियां (300 एमएल की) पाई गईं। इस तरह 198 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब जब्त की गई। आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव (प्रधान), आबकारी आरक्षी प्रदीप कुमार, बृजेश पाल और महिला आबकारी आरक्षी कुमारी पूजा शामिल रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad