प्रेस क्लब चुनाव-2025, पहले दिन 6 पदाधिकारियों व 7 सदस्यों ने किया नामांकन
बस्ती, 30 अगस्त। प्रेस क्लब चुनाव-2025 की प्रक्रिया जारी है। शनिवार को नामांकन के पहले दिन कुल 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में संरक्षक के लिये प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष पद के लिये विनोद कुमार उपाध्याय, सलामुद्दीन, उपाध्यक्ष के लिये डा. वी.के. वर्मा, महामंत्री के लिये महेन्द्र कुमार तिवारी, सम्प्रेक्षक के लिये वशिष्ठ कुमार पाण्डेय शामिल हैं। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य चुनाव अधिकारी के.डी. मिश्र ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिये दाखिल किये गये 7 नामांकन सहित कुल 13 लोगों ने नामांकन किया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, जीशान हैदर रिज़वी, विपिन बिहारी तिवारी, इमरान अली, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, संतोष तिवारी तथा राजेश कुमार पाण्डेय शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। प्रेस क्लब का चुनाव रोचक हो चुका है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। कई नये चेहरे इस चुनाव में सामने आये हैं जबकि निवर्तमान पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
Post a Comment
0 Comments