दो डाक्टरों की भिड़न्त, वर्चस्व, बखरा या कुछ और ..
बस्ती, 30 अगस्त। जिले का महिला जिला अस्पताल विवादों में है। यहां आपस में शीतयुद्ध चल रहा है। आये दिन वरिष्ठ चिकित्सकों के बीच हाथापाई हो जाती हैं। शुक्रवार को पूरे दिन अस्पताल सुर्खियों में रहा। दरअसल सीएमएस अनिल कुमार और पीडियाट्रिक डा. तैयब अंसारी के बीच विवद इस स्तर तक पहुंच गया कि दोनो ने आपस में मारपीट कर लिया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। डॉ. अंसारी का आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए स्टाफ नर्स बढ़ाने के लिये सीएमएस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसी विषय पर जब उन्होंने सीएमएस से बात की तो बात-बात में बहस हो गई। आरोप है कि सीएमएस ने आपा खो दिया और डॉ. अंसारी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
बात यही नही रूकी। मसमले को लेकर डॉ. तैय्यब अंसारी सीधे कोतवाली पहुंचे और रोते हुए सीएमएस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि अगर यही माहौल रहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। दो डाक्टरों के बीच हुई हाथापाई से हड़कम्प मचने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों डॉक्टरों से बातचीत कर विवाद को शांत कराया। उन्होने कहा कि दोनों डॉक्टरों के बीच आपसी समझौता हो गया है। दबी जुबान से स्टाफ का कहना है कि इस विवाद का स्थायी हल नही निकला तो किसी दिन बडी बात हो जायेगी।
Post a Comment
0 Comments