जुलाई माह में अवैध शराब की बिक्री करने वाले 25 आरोपियों को जेल
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता, (ओ पी श्रीवास्तव)। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में आबकारी आयुक्त तथा जिला अधिकारी के दिशा निर्देशन में माह जुलाई में तीन हजार तीन सौ अठहत्तर लीटर अवैध शराब बरामद किया गया तथा इस संबंध में एक सौ सोलह प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया। इस मामले पच्चीस आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी देशी विदेशी मदिरा की दुकानो का औचक निरीक्षण कर इस चेकिंग करते हैं कि निर्धारित रेट से कोई अधिक रेट पर शराब की बिक्री तो नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को जनपद की आबकारी टीम द्वारा जनपद में स्थित कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एव देशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग रियल टाइम सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा है।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की टीम द्वारा बार, रेस्टोरेंट बार, एफ एल -11 आदि अनुज्ञापनो की चेकिंग की गयी। सभी बार अनुज्ञापनो को उनके परिसर में अन्य प्रान्त की शराब पिलाये जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं किसी प्रकार की अनियमितता दिखाई दे तो अविलंब सम्बंधित पुलिस थाना अथवा आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दे। शिकायत कर्ता की पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments