जमोहरा में कुरान हिफ्ज मुकम्मल करने पर कार्यक्रम
बस्ती, 14 अगस्त। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के मदरसा अरबिया दारूल फलाह जमोहरा में कुरान हिफ्ज मुकम्मल करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कुरआन पूरी इंसानियत व मुसलमानों के लिए सबसे अजीम नेमत है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुदस्सिर खां, पुत्र मो0 शमीम को कुरान हिफ्ज मुकम्मल करने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हाफिज ए कुरान का अल्लाह के यहां बडा मुकाम है। दुनिया तक कुरआन मजीद की हिफाजद की जिम्मेदारी अल्लाह ने अपने जिम्मे ली है। इसे याद करना सम्मान की बात है। वहीं मुल्क में अमनो अमान की दुआ की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद अहमद, नासिर अली खान, कारी शमीम साहब, मु. नदीम, मु. इस्हाक, रहमतुल्लाह, अली अहमद, अन्सार चचा, मौलाना हैदर साहब, जनाब मुफ्ती सईदुर्रहमान, मुफ्ती मुहम्मद साहब, मुफ्ती कलाम साहब, हाफिज, इशराक, मौलाना मुईद, शमीम साहब, मो. रफीक साहब आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments