बस्ती में तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में मारी ठोकर, एक की मौत, 5 घायल
बस्ती, 28 अगस्त (अब्दुल कलाम) नगर थाना क्षेत्र में गोटवा के पास हाईवे पर गुरुवार को हुये भयानक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार कार द्वारा पुरैना मोड़ के पास बाइक और मोपेड को टक्कर मारने से ये हादसा हुआ। इसे हादसे में 4 युवक और 2 बच्चियां घायल हुईं।
सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रैफिक सामान्य किया। बताया जा रहा है आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, बच्चियों को पिकअप गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बहुत तेज गति से आ रही थी। बाइक सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए और धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
कार में सिर्फ एक व्यक्ति सवार था जो कार खुद ड्राइव कर रहा था। पल्सर बाइक में 2 लड़कियों समेत 4 लोग सवार थे, जबकि दूसरी मोपेड पर एक फेरी वाला सवार था। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जितेंद्र पुत्र राम आजोरे, निवासी श्रृंगीनारी, थाना परशुरामपुर, पुष्पा पुत्री राजित राम, ग्राम रानीपुर, थाना नगर, जनपद बस्ती, डाली पुत्री राजित राम, ग्राम रानीपुर, थाना नगर, जनपद बस्ती, उमेश कुमार पुत्र राम सिंह, ग्राम कटका भगत, थाना भमोरा, जिला बरेली, रंजीत पुत्र भोला प्रसाद, ग्राम असनारा, थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती शामिल हैं। इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।
Post a Comment
0 Comments