शिल्पा सेट्टी, राज कुन्द्रा पर 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
नेशनल डेस्कः बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर एक व्यापारी ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जूहू निवासी व्यापारी दीपक कोठारी ने शिल्पा और राज पर 60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
कोठारी जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं का दावा है कि उन्होंने यह पैसा शिल्पा और राज की कंपनी ’बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 2015 से 2023 के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए निवेश किया था। हालांकि उनका आरोप है कि इस पैसे का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया। इस मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा और राज पर कोई कानूनी शिकंजा कसा गया हो। इससे पहले भी उन पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड पड़ चुकी है। वहीं राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल इस नए मामले के सामने आने के बाद अभी तक शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Post a Comment
0 Comments