दर्दनाक हादसा, पटना में कमरे में मिली भाई बहन की जली हुई लाश
बिहार डेस्क (आरके साहू) पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां घर के अंदर भाई बहन की घर में जली हुई लाश मिली है। पिता का आरोप है कि ’हत्या के बाद उनकी लाशों को बेड पर रखकर जला दिया गया।’ मृतकों की पहचान 14 साल की अंजलि और 12 साल के अंशु के रूप में हुई है।
घटना के वक्त घर में सिर्फ भाई-बहन थे। दोनों थोड़ी देर पहले ही स्कूल से लौटे थे। बेड पर जली लाशें मिली हैं। पिता ललन गुप्ता ने बताया कि ’दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच यह घटना हुई है। किसी ने दोनों की हत्या की है। इसके बाद बेड पर शव जलाए गए हैं।’ बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में कर्मचारी हैं। अंजली 10वीं की छात्रा थी, अंश 6वीं का छात्र था और गौनपूरा मोड़ के पास स्पेक्ट्रम एकेडमी में पढ़ता था। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के समय दोनों माता-पिता अपने-अपने काम पर गए हुए थे।’ ’
ऐसी आशंका जताई है कि घर के पीछे से कुछ युवक घर में किसी गलत नीयत से घुस गए होंगे और फिर विरोध करने पर दोनों भाई-बहन की पहले गला दबाकर हत्या कर दी होगी। फिर पेट्रोल छिड़ककर लाश को जला दिया होगा।’तेजस्वी यादव ने कहा, "पटना में सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक नर्स के दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जला दिया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है- चाहे वह घर पर हो, दफ्तरों में या अस्पतालों में भी।" उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री बेहोश हैं और बिहार में अपराधी सतर्क हैं।"
Post a Comment
0 Comments