एसपी अभिनंदन ने ध्वजारोहण कर दिलाई एकता अखण्डता की शपथ
बस्ती, 15 अगस्त। जनपद में 79 वें स्वतंत्रता दिवस की चारों ओर धूम रही। सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, स्कूलों में ध्वजारोहण पर रार्ष्ट्रगान गाया गया। वक्ताओं ने आजादी के लिये बलिदान देने वाले रणबांकुरों को याद कर इसे अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ लिया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस लाइन एवं कार्यालय पर एसपी अभिनंदन ने ध्वजारोहण कर जवानों को देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाया और अपने हाथों मिष्ठान वितरित किया।
इस अवसर पर पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, स्टेनोग्राफर, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी सर्विलांस सेल, प्रभारी यातायात संग समस्त आवास पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती पुलिस लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय ने सुबाष तिराहा स्थित नेताजी सुबाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
Post a Comment
0 Comments