आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये एक अच्छा व संवेदनशील नागरिक बनें
बस्ती, 15 अगस्त। पीएम श्री मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। सेवानिवृत्त प्रधानायापक रामसजन यादव ने ध्वजारोहण कर अपना सम्बोधन दिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी, देशभक्ति के गगनभेदी नारे और 100 फिट लम्बे राष्ट्रवज का प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
पूर्व प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा स्वतंत्रता अक्षुण बनाये रखने के लिये हम अच्छा नागरिक बनना होगा। एक अच्छा और संवेदनशल नागरिक ही स्वतंत्रता की कीमत और इसकी सीमायें जान सकता है। उन्होने स्कूली बच्चों, स्टाफ और क्षेत्रीय गणमान्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दिया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दानबहादुर दूबे ने कहा हर आदमी आजादी पसंद करना करता है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि इसकी हमे कीमत चुकानी पड़ती है। अपना काम जिम्मेदारी और इमानदारी से करके हम आजादी को अक्षुण्य बनाये रख सकते हैं।
दशरथ नाथ पाण्डेय प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हे आजादी के पूर्व के संस्मरण याद दिलाये। दिनेश कुमार श्रीवास्तव प्रधान, दान बहादुर दूबे, उमापति मिश्र, सियाराम यादव, फूल चन्द यादव, राम जीत यादव, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, अजय कुमार, विमला देवी, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य, कुमकुम लता श्रीवास्तवा, भानुप्रताप, रामबचन, दर्शना देवी, कुन्नूदेवी, रीमा यादव, दिव्या, अवधराज चौकी प्रभारी मुसहा, राजेश कुमार दीवान, रामप्रकाश पुलिस, प्रिंस सिंह पुलिस, संदीप कुमार तथा तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments