आगरा में किशोरी संग गैंगरेप, एक सप्ताह से थी लापता
यूपी डेस्कः आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से 8 अगस्त को लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी पांच दिन बाद बिजलीघर चौराहे पर बदहवास हालत में मिली। मां ने धर्मेंद्र उर्फ काजू और उसके साथियों पर गैगरेप का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह आरोपी काजू किशोरी को अपने दोस्तों संग कहीं ले गया था।
शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने एत्माद्दौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और काजू पर शक जताया। देर रात करीब ढाई बजे किशोरी ने खुद फोन कर बताया कि वह बिजलीघर चौराहे पर है। परिजन वहां पहुंचे तो किशोरी नशे की हालत में मिली। होश आने पर उसने बताया कि आरोपियों ने उसे होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया, फिर चौराहे पर छोड़ दिया। मां का आरोप है कि पुलिस ने न तो केस में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़ी और न ही त्वरित कार्रवाई की। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने आश्वासन दिया कि बयान जल्द दर्ज कराए जाएंगे और दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
Post a Comment
0 Comments