संतान सुख की खातिर महिला ने गंवाई इज्जत, तांत्रिक गिरफ्तार
यूपी डेस्कः मथुरा जिले में संतान सुख पाने की इच्छा से तांत्रिक के पास गई महिला को अपनी इज्जत गंवानी पड़ी। तांत्रिक ने उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मथुरा जिले के एक ग्रामीण इलाके की है। पीड़िता की शादी को 8 साल हो चुके हैं, लेकिन उसे अभी तक संतान नहीं हुई।
संतान की इच्छा लेकर वह झाड़ फूंक कराने अपनी देवरानी के साथ मुश्ताक अली के पास गई, जो खुद को तांत्रिक बताता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुश्ताक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से उसे संतान सुख दिला सकता है। इसके बाद उसने महिला को एक अलग कमरे में ले जाकर क्रिया करने की बात कही। जब महिला कमरे में गई तो वहां पहले से ही धुआं फैला हुआ था। उस धुएं की वजह से महिला अर्ध-बेहोश हो गई। इसी का फायदा उठाकर मुश्ताक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
महिला घबराई हुई हालत में घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने सोमवार शाम को आरोपी मुश्ताक अली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है।
Post a Comment
0 Comments