महराजगंज में करंट की चपेट में आये पिता पुत्र की दुखद मौत
महराजगंज, उ.प्र.। जिले के सुकरहर गांव में शुक्रवार सुबह श्रीकांत यादव (60) और उनका बेटा संतोष यादव (25) खेत में सिंचाई करने गये थे, इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई। ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महेंद्र मिश्रा ने बताया, कि पानी के पंप से जुड़े बिजली के तार के संपर्क में आने से पिता पुत्र को करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
Post a Comment
0 Comments