सिद्धार्थनगर में बिजली की चपेट मे आने से तीन की मौत
ब्यूरो सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) जिले के तीन अलग अलग स्थानों पर हुये हादसे में बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पहली घटना में इटवा थाना क्षेत्र के धौरहरा बनरीजोत निवासी भालचन्द यादव उम्र 38 वर्ष पुत्र रामतीरथ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 2ः30 बजे की है। वे बाजार में चाट का टेला लगाने के लिए जा रहे थे जैसे ही इटवा थाना क्षेत्र के अमहवा महाकाली जी के स्थान पर पहुंचे तभी बडी तेज बिजली तड़की जो उनके ऊपर ही गिरी। तत्काल उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष इटवा श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि पिता की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी घटना बांसी कोतवाली क्षेत्र के खुटेहना गांव की है। यहां किसान हरिशंकर (45) खेत में धान की निराई कर रहे थे। करीब शाम 5 बजे अचानक गिरी आकाशीय बिजली से उनकी मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना खेसरहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। संवाडांड पंचायत के पिपरा गांव में बिजली के खंभे से करंट उतरने से मुकेश गौड़ नाम के युवक की मौत हो गई। घटना शाम 7ः30 बजे की है।
Post a Comment
0 Comments