गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतम बुद्धनगर की नई जिलाधिकारी तेजतर्रार और सुलझी हुई अफसर के रूप में जानी जाती हैं। आईएएस अधिकारी मेधा रूपम गौतमबुद्धनगर की पहली महिला जिलाधिकारी हैं। बुधवार को जिला अधिकारी का पद ग्रहण करते ही पुलिस आयुक्त से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से उनसे संपर्क करने गई और गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठकर जिस तरीके से उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और मातहतों का पेंच को, उससे साबित हो रहा है कि नोएडा में अवैध बिल्डरों तथा बिल्डिंगो पर कोई मरौवत नहीं होने वाली है।
लोगों का कथन है कि नोएडा में कुकरमुत्तो की तरह से पनप गए अवैध प्राईवेट बिल्डरों और प्रापर्टी डीलरों ने कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से जालसाजी एवं फ्राड कर नोएडा वासियों का जिस तरह से सुख चैन छिन रखा है वह नोएडा के मूंह पर कालिख के समान है। नई जिलाधिकारी को ऐसे प्राईवेट बिल्डरों तथा प्रापर्टी डीलरों जिनके झूठे और फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया (ह्वाट्सएप एवं फेश बुक) पर प्रसारित होते हैं उस पर प्रतिबंध लगाकर दाषियो को जेल भेजना किसी चुनौती से कम नही होग। इसके अलावा नई जिलाधिकारी को अपने उन मातहतों के कार्य प्रणाली पर भी तीक्ष्ण निगरानी रखनी होगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा पूर्व जिला अधिकारी को गुमराह कर मनमानी करते रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments