किशोर ने दोस्त के साथ मिलकर किया बाबा का मर्डर, पुलिस ने किया घटना का खुलासा
बस्ती, 06 अगस्त। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रेहरवा में किराये के मकान में 12 वर्षीय पोते संग रह रहे रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय (70) की लोहे के राड से मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका खून से लथपथ शव कमरे के अंदर मिला था। स्थानीय पुलिस, स्वाट व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या का सफल अनावरण करते हुए बाल अपचारी (मृतक के पोते) को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और वारदात को अंजाम देने में सहयोगी रहे उसके दोस्त अजहरुद्दीन उर्फ समीर (21) पुत्र अब्दुल सलाम निवासी संजय कालोनी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को घटना के दूसरे दिन चैनपुरवा ओवब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गये सामान बरामद किये गये जिसमे एक अदद लोहे की रक्त रंजित पाईप, एक अदद ईंट का रक्त रंजित अद्धा, 01 अदद धोती, 01 अदद प्रिंटेट बेडशीट का टूकडा, 01 अदद 04 अगस्त के हिन्दुस्तान अखबार का सात पेज रक्त रंजित, 01 अदद सेंडो बनियान, 01 अदद खून लगी हुई अभियुक्त अजहरुद्दीन की टी-शर्ट शामिल है।
जानिये पूरा वाकया
सन्तोष कुमार पाण्डेय पुत्र रमापति पाण्डेय निवासी ग्राम आमबारी पोस्ट आमबारी थाना रुधौली जनपद बस्ती के लिखित सूचना पर उपरोक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त व बाल अपचारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तथा अभियुक्त अजहरुद्दीन आपस में दोस्त थे तथा एक साथ घूमते फिरते थे। बाल अपचारी अपने बाबा के साथ किराये के मकान में रेहरवा में रहता था, इन दोनों के अलावा घर पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं रहता था।
बाल अपचारी अपने बाबा से बार-बार रुपये की मांग करता था तथा इसको लेकर के विवाद भी करता था। न देने पर वह बाबा को प्रताडित भी करता था। कई दिनों से मोबाईल खरीदने के लिये उनसे पैसे मांग रहा था। जबकि अभियुक्त अजहरुद्दीन नशेडी नवयुवक है। वह बाल अपचारी को नशे की आदत डाल रहा था। मोबाइल के लिये पैसा मांगने पर बाबा और पोते में कहासूनी हुई तथा बाबा ने गुस्से में मां की गाली दे दिया।
बाल अपचारी ने गुस्से में बगल में रखे लोहे की पाइप से बाबा के सिर पर मार दिया, बाबा उसको पकड़ना चाहे कि अजहरुद्दीन ने मौके पर पड़े ईंट के अद्धे से पीछे से सिर में मार दिया जिससे वह तख्त पर गिर गये। दोनों ने देखा कि इनकी मृत्यु हो गई। देवी देवताओं की फोटो के पीछे रखी चाभी को लेकर पैसा ढूढ़ने लगे किन्तु पैसा नही मिला। अजहरुद्दीन ने ईंट के अद्धे को पूजा घर में देवी देवताओं के फोटो के पीछ रखकर चुनरी से ढक दिया तथा दोनो मौके से भाग गये। अभियुक्त अजहरुद्दीन के निशानदेही पर आला कत्ल ईंट का अद्धा बरामद किया गया।
Post a Comment
0 Comments