बस्ती, 21 अगस्त। नगरपालिका के अफसरों और कर्मचारियों के लचर रवैये के चलते प्रतिदिन लाखों लीटर पानी रोजाना बरबाद हो रहा है। बेलवाडाड़ी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चन्द्रा टेन्ट हाउस के बगल वाली गली से पत्रकार संतोष श्रीवास्तव के घर तक पानी का पाइप कई जगह टूट गया है। इससे लाखों लीटर पानी निकलकर सड़क पर पसर रहा है। मोहल्ले के लोग जलजमाव की भी समस्या से जूझ रहे हैं। अफसरों की जिम्मेदारी का आलम ये है कि अवर अभियन्ता अर्चना एवं ईओ नगरपालिका ने फोन तक उठाना उचित नही समझा। यह अफसरों की उदासीनता और पानी के महत्व की अनदेखी को रेखांकित करती है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या के तत्काल समाधान की मांग किया है।
लापरवाह अफसरों के चलते बेलवाडाड़ी में प्रतिदिन बरबाद हो रहा है लाखों ली. पानी
August 21, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments