Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवजात की मौत, डाक्टर आफताब खान पर कड़ी कार्यवाही की मांग



नवजात की मौत, डाक्टर आफताब खान पर कड़ी कार्यवाही की मांग

बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के रामबारी निवासी शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर नवजात के मौत मामले में दोषी चिकित्सक डा. आफताब खान और बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। पत्र में शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा है कि उसके छोटे भाई की पत्नी सीमा उपाध्याय का टी.बी. हास्पिटल के सामने स्थित रेडियन्ट हास्पिटल में प्रसव हुआ। 


बच्चा कुछ बीमार था और उसे डाक्टर ने बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया में रेफर कर दिया। डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चा दो दिन में ठीक हो जायेगा किन्तु उसकी हालत बिगड़ती गई। अचानक डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चे को गोरखपुर ले जाइये। रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। उससे इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूला गया। शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने मांग किया है कि दोषी डाक्टर आफताब खान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad