किसान कांग्रेस की मांग, वाल्टरगंज सुगर मिल चालू कराये प्रशासन, सौंपा ज्ञापन
बस्ती, 20 अगस्त। सुगर मिल कर्मचारियों के बकाया वेतन और गन्ना मूल्य को लेकर जनपद के किसान आन्दोलित हैं। किसान कांग्रेस उ.प्र. पूर्वी जोन अध्यक्ष रामभवन शुक्ल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिपकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर निस्तारण की मांग किया।
रामभवन शुक्ल ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये कहा कि वाल्टरगंज मिल प्रबंधन बगैर बकाया भुगतान किये स्क्रैब निकालकर बेंचना चाहता है। जबकि पूर्व में किया गया भुगतान भी पारदर्शी नही है। बस्ती सुगर मिल का स्क्रैब बेंचकर भुगतान करने की बात कही गई थीं किन्तु स्क्रैब बेंचकर इकट्ठा की गई धनराशि से 7 करोड़ 15 लाख रूपया कहां है कोई बताने को तैयार नही है, दूसरी ओर कर्मचारी और किसान अपना बकाया मांग रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा किसानों और कर्मचारियों का बकाया भुगतान किये बगैर सुगर मिल का एक टुकड़ा नही ले जाने देंगे।
सौंपे गये ज्ञापन में वाल्टरगंज मिल का मरम्मत करवाकर इसे पुनः चालू कराया जाने, मिल कर्मचारियों के वेतन व गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान सुनिश्चित कराये जाने, बस्ती चीनी मिल के उपकरण की बिक्री से मिली राशि से कर्मचारियों व किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराये जाने, मिल प्रबंधन द्वारा मिल चलाने से इनकार करने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मिल चालू कराने का उपाय सुनिश्चित किये जाने, अघोषित विद्युत कटौती बंद किये जाने तथा अठदमा सुगर मिल का बकाया ब्याज सभी भुगतान किये जाने की मांगें शामिल हैं।
पूर्व विधायक रामजियावन ने कहा किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण हो इसके लिये प्रशासन को ठोस कदम उठाना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ने कहा किसान कांग्रेस की मागें जायज हैं। स्थानीय प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सुगर मिल की समस्या निस्तारित कर इसे चालू करवाने हेतु प्रभावी कदम उठाना चाहिये। किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव भारतीय एवं अमित प्रताप सिंह ने कहा समस्याओं का समाधान न होने की दशा में निर्णायक आन्दोलन होगा।
ज्ञापन सौंपते समय बाबबूराम सिंह एडवोकेट, शीतला प्रसाद शुक्ला, सूर्यमणि पाण्डेय, प्रशान्त पाएडेय, डा. आलोक रंजन वर्मा, मो. रफीक खां, जिलाध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र सिंह, रामबचन भारती, गंगा प्रसाद मिश्रा, अब्दुल रउफ, रामसरन, रामजनक मौर्या, अंगद वर्मा, रामजतन मौर्या, महेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार, रामलखन गुप्ता, हरशिंकर, राजेश कुमार, जयपाल राठौर, महेन्द्र, सुनील कुमार पाण्डेय, प्रवीण मौर्या, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, विरेन्द्र चौधरी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, डा. मारूफ अली, रमाकान्त पाण्डेय, लालजीत पहलवान, अमरनाथ चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments