बैठकों में समय से पहुंचे कार्यकर्ता, जनता तक ले जायें सरकार की उपलब्धियां
मीडिया दस्तक, ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) भाजपा की बैठकों में कार्यकर्ता समय से पहुंचें और सरकार की उपलब्धियां जनता को बतायें। उक्त बाते वृह्स्पतिवार को विकास खण्ड खुनियांव के दुग्ध सभागार में भारतीय जनता पार्टी मण्डल की कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्षों, की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा सतीश द्विवेदी ने कही।
उन्होनें बूथ, सेक्टर, मण्डल अध्यक्षों को उनके दायित्यों के व कार्यो के प्रति जागरूक किया तथा सेवा पखवाडा के माध्यम से गांव गाव में पहुच कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का कार्य करे इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सुधीर पाठक, राजिन्दर दूबे, शिवागौतम, जनार्दन तिवारी, प्रकाश चन्द चौधरी, बलिराज यादव राजेश पाण्डेय, तरूण सिह, सुनील पाण्डेय, हरिनरायन उपाध्याय, कमल द्विवेदी, हरेकृष्ण पाण्डेय, कृष्णपाल सिह, सुरेन्द्र उपाध्याय आनन्द शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments