Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भ्रामक खबरों से बचें पत्रकार साथी- थानाध्यक्ष



भ्रामक खबरों से बचें पत्रकार साथी- थानाध्यक्ष

मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) बृहस्पतिवार को गोल्हौरा थाने पर बुलाकर थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होने आग्रह किया कि पत्रकार अफवाहों को आगे न बढ़ायें, उसे वायरल करने से पहले एक बार स्थानीय पुलिस को जानकारी जरूर दें। थानाध्यक्ष ने चोरी की घटनाओं और ड्रोन को लेकर वायरल किये जा रहे अफवाहों को लेकर सावधान किया। 


उन्होने कहा पत्रकारों पर लोग विश्वास करते हैं इसलिये फेक न्यूज न चलाये वरना जनता तो खामियाजा भोगेगी ही बेवजह पत्रकारों को भी कार्यवाही की जद में आना पड़ेगा। उन्होने कहा भ्रामक सूचनाओं का समाज पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इससे पुलिस का काम बढ़ जाता है और अपराध भी बेलगाम हो जाते हैं। उन्होने अपील किया कि पत्रकार साथी समाज के साथ साथ प्रशासन को भी साथ लेकर चलें और सहयोगात्मक रवैया अपनायें। पत्रकार राकेश त्रिपाठी, गिरजेश धर द्विवेदी, उमाकांत त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, सत्येंद्र द्विवेदी, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

==

Bottom Ad