गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को उन्नाव से दबोचा
Gautam Buddha Nagar police arrested three people from Unnao for duping people of crores of rupees.
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी पूर्वक 3,26,00,000 रुपये की ठगी करने वाले दसवीं पास तीन अभियुक्तों को लखनऊ व उन्नाव से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए तेज़ तर्रार महिला पुलिस अधिकारी ए डी सी पी शैव्या गोयल ने बताया कि इस वर्ष के 12 जून को वादी निवासी सेक्टर-27 नोएडा ने थाना साइबर क्राइम आकर सूचना दी थी कि रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर कुछ व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर ₹3,26,00,000 विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
उन्होंने बताया कि वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में संबंधित बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कराया गया। पुलिस अधिकारी श्रीमती गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सन्नी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए वादी मुकदमा के ₹23 लाख अपने बैंक खाते में प्राप्त किए थे। उक्त धनराशि को निकालकर उसने अपने साथी विकास निवासी दिल्ली को सौंप दिया, जिसमें से विकास द्वारा ₹1 लाख अभियुक्त सन्नी निवासी थाना क्षेत्र सरोजनीनगर, लखनऊ को दिया।
इस धनराशि को सन्नी ने अपने दो अन्य साथियों दुर्गेश निवासी थाना क्षेत्र बंथरा, लखनऊ व विकास कुमार निवासी थाना क्षेत्र सोहरामऊ, उन्नाव के साथ आपस में बाँट लिया। उपरोक्त अभियुक्तों को लखनऊ एवं उन्नाव से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर उसका अनुचित लाभ उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग में पूर्व में नौ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस अधिकारी ए डी सी पी ने जानकारी दी कि उक्त सम्बन्ध में सन्नी कुमार निवासी थाना क्षेत्र सरोजनीनगर, लखनऊ, उम्र 22 वर्ष, शिक्षा-10वीं पास एवं दुर्गेश कुमार निवासी थाना क्षेत्र बंथरा, लखनऊ, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा 10 वीं पास और विकास कुमार निवासी थाना क्षेत्र सोहरामऊ, उन्नाव, उम्र 27 वर्ष, शिक्षा 10 वीं पास को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments