8-year-old girl raped in Jhansi, case registered under POCSO Act
पी डेस्कः झांसी से 8 साल की बच्ची से हैवानियत की खबर सामने आई है। बच्ची अपनी मां के साथ गुरुग्राम में रहती थी, जहां महिला का प्रेमी उसको काले रंग की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। तबीयत बिगड़ने पर महिला ने अपने पति को फोन करके इसके बारे में बताया। पिता बेटी और पत्नी को झांसी लेकर आया, लेकिन यहां उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई।
एक दिन बच्ची ने अपनी बड़ी बहनों को सारी बात बताई। इसके बाद पिता ने थाने में महिला के प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से चिरगांव का रहने वाला युवक नवाबाद के कोछा भांवर इलाके में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। नवाबाद थाना पुलिस को दी तहरीर में युवक ने बताया कि मेरी पत्नी गुरुग्राम में जॉब करती है। उसके साथ आकाश परिहार काम करता था। कुछ माह पहले पत्नी से अनबन होने के बाद वह 8 साल की बेटी को लेकर गुरुग्राम लेकर चली गई और झारसा रोड स्थित राजीव नगर में रहने लगी। दो बड़ी बेटियां उसके पास रहती हैं।
21 अक्टूबर को पत्नी ने फोन किया और बताया कि बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है। पिता बच्ची को लेने गुरुग्राम पहुंचा। गुरुग्राम बस स्टैंड पर महिला और उसका प्रेमी मिल गया। यहां से युवक पत्नी और बच्ची को लेकर झांसी आ गया और डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बच्ची ने अपनी बड़ी बहनों को बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाते थे, जिसके कारण उसको चक्कर आने लगते थे। उसके बाद अंकल गलत काम करते थे। छोटी बहन की बात सुनकर बड़ी बहनें हैरान रह गईं। उन्होंने सारी बातें पिता को बताईं। पिता ने आरोपी आकाश के खिलाफ नवाबाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments