Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर में थानाध्यक्ष समेत 4 सिपाही सस्पेन्ड, घायल मिला था कस्टडी में गया युवक



सिद्धार्थनगर में थानाध्यक्ष समेत 4 सिपाही सस्पेन्ड, घायल मिला था कस्टडी में गया युवक
In Siddharthnagar, the station in-charge and four constables have been suspended, after a young man was found injured and taken into custody.

मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) आईजी अखिल कुमार के निर्देश पर डीआईजी संजीव त्यागी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा युवक को ले जाने और बाद में घायल मिलने के मामले में डीआईजी की जांच के बाद मोहाना थानाध्यक्ष समेत चार सिपाही निलंबित कर दिये गये।



इनमे मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय समेत चार सिपाही मनोज यादव, मंजीत सिंह, अभिषेक गुप्ता और राजन सिंह शामिल हैं।​ ​उच्चाधिकारियों ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की। इस संबंध में, घायल युवक के भाई अवनीश पटेल की लिखित तहरीर पर थाना मोहाना में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनकी त्वरित गिरफ्तारी के लिए 02 क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में 07 टीमों का गठन किया गया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।​


जानिये पूरा वाकया​

नगर पंचायत कपिलवस्तु वॉर्ड नंबर चार गांधी नगर निवासी घायल युवक रजनीश पटेल के पिता अशोक पटेल ने आरोप लगाया था कि लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की रात पुलिसकर्मी उनके पुत्र को अपने साथ बाइक पर ले गए थे, जिसके कुछ देर बाद वह गंभीर अवस्था में पेट्रोल पंप के पास मिला था। ​घायल रजनीश पटेल का उपचार अभी भी लखनऊ केजीएमयू में चल रहा है, और उसके इलाज में लखनऊ पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार इस पूरे प्रकरण की निगरानी की जा रही है।​ प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और संलिप्तता स्पष्ट होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। युवक की फाइल फोटो

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad