 चर्चित कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने पूर्व सपा नेता दीपक गिरि पर लगाया दुष्कर्म व धनउगाही का आरोप
चर्चित कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने पूर्व सपा नेता दीपक गिरि पर लगाया दुष्कर्म व धनउगाही का आरोपNoted Congress leader Poonam Pandit has accused former SP leader Deepak Giri of rape and extortion.
यूपी डेस्कः मेरठ में बुलंदशहर की चर्चित कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से हाल ही में सगाई करने वाले पूर्व सपा नेता दीपक गिरी विवादों में हैं। दीपक पर अब दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और 50 लाख रुपये की उगाही जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है। शिकायत में दीपक की मंगेतर पूनम, पिता और दो भाइयों को भी सह-आरोपी बनाया गया है।
पीड़िता, जो मेरठ के एक निजी कॉलेज में प्रिंसिपल हैं, ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में दीपक गिरी से फेसबुक बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि कुछ समय बाद दीपक ने गंगासागर बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने अपने बयान में आगे बताया कि एक मुलाकात के दौरान पूनम पंडित और दीपक दोनों ने उसे जबरन कार में बैठाने और झूठे नाम से वीडियो बनाने का दबाव डाला।
महिला का आरोप है कि उसे धमकाया गया कि अगर वह दीपक के खिलाफ कुछ बोली, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। वहीं, दीपक गिरी ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली मुलाकात महिला से नवंबर 2021 में पराग फैक्ट्री में हुई, जहां वह ट्रेनी प्रिंसिपल के पद पर थी। दीपक के अनुसार, वहां एक टेंडर को लेकर व्यावसायिक संबंध बने, जिसमें यह तय हुआ था कि मुनाफे का 70 प्रतिशत हिस्सा महिला को मिलेगा।
दीपक ने कहा कि चार साल तक यह आर्थिक रिश्ता चलता रहा, लेकिन जब टेंडर रिन्यू होने के दौरान पैसों को लेकर मतभेद हुआ, तो महिला ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि रेप और उगाही के सारे आरोप झूठे हैं, यह सब मेरी सगाई के दिन मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैं निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं। दीपक की मंगेतर और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने भी अपने बचाव में सफाई दी है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला दुर्गेश कुमारी कई बार उनसे मिलने की जिद कर चुकी थी। हाल ही में वह मेरठ के बिग बाइट रेस्टोरेंट में मिली, जहां उसने कहा कि वह दीपक के खिलाफ सबूत दिखाना चाहती है। पूनम के अनुसार, जब दीपक वहां पहुंचे, तो दुर्गेश कोई सबूत नहीं दिखा पाई। उल्टा रोने लगीं और बोलीं मुझे मेरा दीपक वापस दे दो आपको तो कोई दूसरा मिल जाएगा, मेरे पास यही है। पूनम बोली किसी तरह हमने उन्हें गाड़ी से उतारकर भेजा, इसीलिए उसने हमारे खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया है। भावनपुर पुलिस ने महिला प्रिंसिपल की तहरीर पर दीपक गिरी, उनके पिता, दो भाइयों और मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments