Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सम्राट अशोक इण्टर कालेज बनकटी के तत्वावधान में आयोजित बस्ती दक्षिेणी क्षेत्र की खेलकूद रैली का भाजपा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन



सम्राट अशोक इण्टर कालेज बनकटी के तत्वावधान में आयोजित बस्ती दक्षिेणी क्षेत्र की खेलकूद रैली का भाजपा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
BJP President inaugurated the sports rally of Basti Dakshinni area organized under the aegis of Samrat Ashok Inter College Bankati.

बस्ती, 08 अक्टूबर (अजय श्रीवास्तव)। सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कालेज मथौली, बनकटी, बस्ती द्वारा आयोजित बस्ती दक्षिणी क्षेत्रीय की खेलकूद रैली का आयोजन जनता इंटर कॉलेज बनकटी के प्रांगण में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के अघ्यक्ष विवेकानंद मिश्र व वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल ने दीप जलाकर रैली का उद्घाटन किया। 



भाजपा अध्यक्ष ने कहा उ.प्र. सरकार खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मुहैया करा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में भी अब प्रतिभाओं की कमी नही है। हर प्रकार के खेलों में गांव के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं और मेडल जीतकर ला रहे हैं। उन्होने कहा यही प्रतिभायें आगे चलकर जिले व प्रदेश स्तर पर अपने क्षेत्र, माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि रैली में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। उनके भीतर उत्साह देखने लायक है। प्रधानाचार्य विजय कुमार, भानु प्रकाश मिश्र, अजीत मणि त्रिपाठी, पत्रकार रविंद्र तिवारी, अमित कुमार यादव, अजय कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार सहित तमाम शिक्षक व क्षेत्र के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad