140 करोड़ देशवासियों को मिल रहा है जी.एस.टी. का फायदा- संजय प्रताप
140 crore citizens are getting the benefit of GST - Sanjay Pratap
बस्ती, 08 अक्टूबर। बुधवार को रूधौली के भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के सभागार में घटी जीएसटी मिला उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि जीएसटी की घटी दरें भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
कहा कि जीएसटी की घटी दरों से व्यापारियों के साथ-साथ आमजन को भी फायदा होगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में, जीएसटी की दरें कम होने और नियमों-प्रक्रियाओं के आसान बनने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को बहुत लाभ होगा। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म देश के 140 करोड़ लोगों के लिए राहत है। यह अपने आप में ऐतिहासिक फैसला है। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
कहा कि जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी। मांग बढ़ने से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम के बाद सल्टौआ कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों को जीएसटी कम होने से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण और कार्यक्रम में दुष्यंत विक्रम सिह, मनोज सिंह, राजू पाण्डेय, राम नेवास गिरी, राजकुमार चौरसिया, राकेश उपाध्याय, अतुल यादव, विकास शर्मा, मोनू पाठक, महेश सिंह, विजय कुमार पाण्डेय, चन्द्रभान गुप्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments