Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सर सैयद अहमद का जन्मदिन आज, एनआर होटल में होगा दिग्गजों का जमावड़ा



सर सैयद अहमद का जन्मदिन आज, एनआर होटल में होगा दिग्गजों का जमावड़ा
Sir Syed Ahmed's birthday today, dignitaries to gather at NR Hotel

बस्ती, 17 अक्टूबर। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक, शिक्षाविद सर सैयद अहमद के जन्मदिन पर आज होटल एन.आर. ग्रुप में सयां एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ए.एम.यू. ओल्ड ब्वायज एसोसियेशन की ओर से आयोजित हो रहे इस प्रोग्राम मे देश के तमाम विद्वतजन हिस्स लेंगे इनमे लोकजतन के संपादक बादल सरोज तथा यूपी सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड की सदस्य श्रीमती सबिता अहमद खास मेहमान होंगी। मुख्य संरक्षक डा. मो. इकबाल, मो. अरशद अब्बासी, डा. अब्दुल रशीद, मो. मसूद अहमद, अफसर यू अहमद तथा मो. फुजैल ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने की अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad