कबाड़ खरीदने वाले से हुआ इश्क,
पांच बच्चों को छोड़ बेटे की उम्र के युवक से रचाई शादी
यूपी डेस्कः अंबेडकर नगर जिले में पांच बच्चों की मां को फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले बेटे की उम्र के एक युवक से इश्क हो गया। पति की मौजूदगी में उसने युवक से शादी रचा लिया। भावुक होकर पति नें कहा कि जब पत्नी साथ नहीं रहना चाहती, तो वह उसे रोक नहीं सकता। आप को बता दें कि जहांगीरगंज क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव में रहने वाला निखिल देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था।
इसी दौरान उसकी मुलाकात मुन्नी देवी से हुई। लगातार बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया। सामाजिक मान्यताओं से बेफिक्र दोनो प्रेमियों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। जब परिवार और रिश्तेदारों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो घर में विवाद और सामाजिक दबाव की स्थिति बन गई। इसके बावजूद मुन्नी देवी ने साफ कर दिया कि वह निखिल के साथ जीवन बितायेगी। अंततः दोनों ने आलापुर थाना क्षेत्र स्थित एक हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। मुन्नी देवी के पांच बच्चे हैं। इस अनोखी शादी की इलाके में चर्चा हो रही है।








































Post a Comment
0 Comments